Important Posts

Advertisement

दो दिन के बाद खुली TGT-PGT शिक्षक भर्ती की आवेदन की वेबसाइट, आवेदन हेतु देखें वेबसाइट का लिंक

 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी ) 2020 की भर्ती के लिए आवेदन की वेबसाइट दो दिन बाद सोमवार को दोबारा चालू हो गई। 13 नवंबर को तकनीकी कारणों से


एनआईसी की परीक्षा वेबसाइट के सर्वर पर आवेदन बंदहो गए थे। चयनबोर्ड के उप सचिव नवल किशोर ने सूचित किया है कि वेबसाइट के पुनः क्रियाशील हो गई है और पूर्व की भांति आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। शिक्षकों के 15508 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 29 अक्तूबर से शुरू हुए थे। शुरुआत के तीन दिन में 10 हजार से अधिक पंजीकरणहुए थे। कई विश्वविद्यालयों के बीएड और परास्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित नहीं होने के कारण आवेदन की गति शुरूआत में थोड़ी धीमी थी। लेकिन धीरे-धीरे वेबसाइट पर लोड बढ़ने लगा था।

UPTET news