Important Posts

Advertisement

UNNAO -बेसिक में जल्द सहायक लेखाकार और कम्प्यूटर आपरेटर के रिक्त पद भरे जाएंगे:- शिक्षकों व कर्मचारियों के अटैचमेंट पर महानिदेशक सख्त

 उन्नाव: समग्र शिक्षा अभियान के तहत सहायक लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही 17 नवंबरतक पूरी करने का आदेश महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को

दिया है। इसके अलावा ब्लॉक संसाधन केंद्र व मुख्यालय मेंसम्बद्ध शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व लिपिकों की सूची तलब की है।



महानिदेशक स्कूल शिक्षा वीके आनंद ने तल्ख तेवर के साथ आदेश दिया है कि जिला मुख्यालय स्तर पर सहायक लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर को लेकरहुए साक्षात्कार की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाए। विभागीय स्तर पर ढिलाई बरती जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। . जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय ने महानिदेशक । स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार . मुख्यालय स्तर पर कार्यवाही शुरू करायी है।

UPTET news