Important Posts

बड़ी खबर:- डिप्टी सीएम की रिपोर्ट पर सभी टेट पास व वैध स्नातक प्रशिक्षित शिक्षामित्रों का भविष्य अलग-अलग कैटागिरी में नवीन सत्र 16 जून से सुरक्षित होने जा रहा- दुबे

 डिप्टी सीएम की रिपोर्ट पर सभी टेट पास व बैध स्नातक प्रशिक्षित शिक्षामित्रों का भविष्य अलग अलग कैटागिरी में नवीन सत्र 16 जून से सुरक्षित होने जा रहा है। कमेटी की रिपोर्ट में rte एक्ट 2009 व नई शिक्षा नीति के प्रावधानों का पूरा ध्यान रखते हुए नीति बनाई जा रही है। 

बेसिक शिक्षा नियमावली में संशोधन कर शिक्षा मित्रों के लिए एक नया पद सृजित करने की तैयारी है। मेहनताना के रूप में 25000/33000 रुपए 12 माह 62 बर्ष 3% प्रति सत्र मंहगाई की बढ़ोतरी के साथ मिलेगा। बाकी समायोजन बहाली, वेतनमान एरियर सहित भूल जाओ, फिलहाल जो नीति स्पष्ट होगी, उसपर किसी कोर्ट कचहरी का कोई असर नहीं पड़ेगा। अगले सप्ताह डिप्टी सीएम अपनी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा मंत्री को सौपेगे, उसके बाद बिभागीय प्रक्रिया शुरू होगी। फिर कैबिनेट की मंजूरी के बाद शासनकाल होकर, जिले पर कार्यवाही शुरू होगी। मुख्यमंत्री जी स्वयं अपने हाथों से भविष्य पत्र वितरित करेंगे। और शपथ दिलायेंगे, कि अब राजनैतिक महत्वाकांक्षा के लोगों से दूरी बनाकर नौनिहालों के उज्जवल भविष्य हेतु अपना योगदान देगे।
हृदयेश दुबे🙏

UPTET news