Advertisement

एलटी ग्रेड के 3283 चयनितों की नियुक्ति के लिए सत्यापन

  प्रयागराज : प्रदेश के राजकीय माध्यमिक कालेजों में अब हंिदूी व सामाजिक विज्ञान के चयनितों की नियुक्ति होनी है। भर्ती पूरा होने में करीब ढाई साल का समय लगा है, ऐसे में एलटी ग्रेड के इन पदों का सत्यापन शुरू कराया जा रहा है, ताकि यदि कोई पद तबादला या फिर पदोन्नति में भरा हो तो चयनितों को अन्यत्र ज्वाइन कराया जा सके। अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।



राजकीय माध्यमिक कालेजों में सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी पुरुष व महिला के रिक्त पदों पर चयन करने के लिए निदेशालय ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को अधियाचन भेजा था। इसकी लिखित परीक्षा 29 जुलाई, 2018 को कराई गई थी। आयोग ने हंिदूी के 1433 पदों के सापेक्ष 1432 तथा सामाजिक विज्ञान के 1854 पदों के सापेक्ष 1851 का चयन किया है। आयोग इन दिनों अभिलेखों का मिलान कर रहा है। जल्द ही अभ्यर्थियों की संस्तुति निदेशालय को प्राप्त होगी। शासन के निर्देश पर आनलाइन प्रणाली के तहत विकल्प लेकर उनका पदस्थापन किया जाएगा।

अपर निदेशक ने लिखा है कि जिला विद्यालय निरीक्षकों से एलटी ग्रेड के स्वीकृत व कार्यरत के बाद रिक्त पदों की सूचना ली गई थी। उनकी जिलावार सूची भेजी जा रही है। इन विषयों के महिला व पुरुष के पदों की रिक्तियों की सूचना एक सप्ताह में भेज दें। यदि किसी जिले में बदलाव है तो प्रमाण सहित आख्या भेजें, वहीं रिक्ति अभी तक है तो उसकी भी सूचना भेजी जाए।

UPTET news