Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती में पहले दिन 600 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग

 लखीमपुर-खीरी।बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती में दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार को डायट में 10 काउंटर बनाकर सुबह साढ़े दस बजे से काउंसलिंग की शुरुआत कराई गई। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह ने काउंटरों पर जाकर निरीक्षण किया। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी। पहले दिन करीब 600 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। यह काउंसलिंग चार दिसम्बर तक चलेगी। इसके बाद नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग में 1716 शिक्षकों की भर्ती होनी है। इसके लिए बुधवार से काउंसलिंग शुरू हुई। काउंसलिंग कराने के लिए कई जिलों के अभ्यर्थी सुबह ही डायट पहुंच गए। दो चरणों में काउंसिलिंग हुई। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए काउंसलिंग के लिए जिन कमरों में इंतजाम किया गया, वहां सिर्फ अभ्यर्थियों को ही जाने दिया गया। उनके साथ आए लोगों को बाहर ही रोक दिया गया। काउंसलिंग शाम पांच बजे तक चलती रही। बीएसए बुद्धप्रिय सिंह सुबह ही पहुंच गए। काउंसलिंग काउंटरों पर जाकर जानकारी ली। इसके बाद जिन अभ्यर्थियों की समस्याएं थी उनको निस्तारित कराया। यहां मैदान में बैठकर अभ्यर्थियों ने अभिलेख तैयार किए। जिन महिला अभ्यर्थियों के साथ बच्चे थे उनके साथ आए पुरुषों ने बच्चों को संभाला। काउंसिलंग तीन व चार दिसम्बर को भी चलेगी। काउंसलिंग स्थल पर अफरातफरी न हो, जाम न लगे इसके लिए यहां पुलिस फोर्स भी तैनात रहा। बीएसए ने बताया कि काउंसलिंग शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है

UPTET news