Important Posts

Advertisement

दुःखद: 69000 के नवनियुक्त अविवाहित शिक्षक ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, एक माह पहले ही लगी थी नौकरी

 अमेठी। बमुश्किल एक माह की नौकरी करने के बाद एक अविवाहित शिक्षक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। ये खबर जंगल में आग की तरह फैली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पंचनामा भर का पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


शिक्षक ने सुसाइड क्यों किया पुलिस अब इस पहलू पर जांच में जुट गई घटना जिले के अमेठी कोतवाली अन्तर्गत टिकरी चौराहे पर स्थित एक मकान में अंजाम पाई। पुलिस के अनुसार नवनियुक्त शिक्षक रंजीत यादव (30) जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बाहापुर निवासी है। अभी नवंबर माह में उसने नौकरी की शुरूआत की थी। रंजीत को जिले के भेट्‌आ ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय में तैनाती मिली थी। उसने अमेठी- Pre मार्ग पर स्थित टिकरी के पास किराए पर एक कमरा ले रखा था और प्रतिदिन यहीं से ड्यूटी पर आता-जाता था।

UPTET news