Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कन्नौज:- नवनियुक्त परिषदीय 825 शिक्षकों ने कार्यभार किया ग्रहण, जनपद में 1061 शिक्षकों को मिल चुका है नियुक्ति पत्र

 कन्नौज: नवनियुक्त 1061 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद उन्हें सोमवार को सदर बीआरसी में कार्यभार ग्रहण करने के लिए बुलाया गया। इसमें 825 ने कार्यभार ग्रहण किया जबकि 236 गैरहाजिर रहे। नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन न होने तक रोज हाजिरी देने के निर्देश हैं।



सोमवार की सुबह 10 बजने से पहले कन्नौज समेत अन्य जिलों के शिक्षक-शिक्षिकाओं की भीड़ बीआरसी में जुटने लगी। सभी की हाजिरी लेकर एक-एक कर पदभार ग्रहण करवाया गया। बीईओ शिव सिंह कुशवाहा ने बताया 1061 शिक्षकों में सोमवार को 825 नवनियुक्त शिक्षक आए थे सभी नवनियुक्त शिक्षकों को अब रोज आना है। शासन से स्कूल आवंटन का आदेश आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी। गौरतलब है कि 69 हजार सहायक अध्यापक पदों के सापेक्ष जिले में 1150 पद थे। इसमें तीन दिन चली काउंसलिंग के बाद 1082 ने शैक्षिक अभिलेख जमा किए। इसमें 1061 को नियुक्ति पत्र दिया गया जबकि 21 के शैक्षिक अभिलेख में कुछ कमी है।

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts