Important Posts

बेसिक शिक्षा विभाग:- नामित होंगे नोडल शिक्षक संकुल

 बस्ती:- बेसिक शिक्षा विभाग स्तर से न्याय पंचायत स्तर पर पांच शिक्षक संकुल के चयन किया गया है । मिशन प्रेरणा व गुणवत्ता संवर्द्धन के तहत संचालित गतिविधियों से जुड़ी सूचनाओं के आदान-प्रदान की जिम्मेदारी इनको सौंपी गई है। अब चयनित संकुल शिक्षकों के मध्य प्रत्येक गतिविधि के लिए नोडल शिक्षक संकुल को नामित किया जाएगा।



नोडल शिक्षक संकुल स्तर से आवंटित कार्य से संबंधित अपने न्याय पंचायत की समस्त सूचनाओं का संकलन व आदान-प्रदान किया जाएगा।

आवश्कता पर आधारित सूचना ब्लॉक, जनपद और राज्य को उपलब्ध कराई जाएगी । संबंधित ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुल, एआरपी और खंड शिक्षा अधिकारी आपसी सहमति के साथ क्षमता, रूचिव संसाधन के आधार पर प्रत्येक गतिविधि के लिए नोडल शिक्षक संकुल नामित किया जाएगा।

सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस आशय का फरमान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि नोडल शिक्षक संकुल नामित करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि सभी शिक्षक संकुल के मध्य कार्य का समान वितरण हो।

UPTET news