Important Posts

बोर्ड परीक्षा में होगी पहले से अधिक सख्ती : दिनेश शर्मा

 जौनपुर। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश चंद शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं में इस बार पहले से अधिक कड़ाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने रविवार को कहा कि नकलविहीन परीक्षा के लिए सरकार संकल्पित है।

इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे। इस बार और कड़ाई से परीक्षा कराई जाएगी। इसकी तैयारी अभी से शुरू करा दी गई है। पूर्वांचल


विश्वविद्यालय के अतिथि गृह में माध्यमिक और उच्च शिक्षा अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने कहा कि कोविड-19 के निर्देशों का पालन करते हुए कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू करा दिया गया है। मार्च-अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं से पहले ही पाठ्यक्रम पूरा करा लिया जाएगा। कहा कि प्रदेश के 12 जिलों में डीआईओएस के रिक्त पदों को जल्द भरा जाएगा।

UPTET news