Important Posts

Advertisement

कक्षा छह से आठ तक के स्कूल खोलने से इनकार

 यूपी बोर्ड के कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूलों को 15 दिसंबर से खोलने से प्रधानाचार्यों ने इनकार कर दिया है। प्रधानाचार्यों ने जिला विद्यालय निरीक्षक को रिपोर्ट भेजकर कहा है कि 9 से 12 वीं तक स्कूल खुल रहे हैं।

उसमें भी उपस्थित होने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या काफी कम है। वहीं, परिषदीय विद्यालय नहीं खुल सके हैं। प्रधानाचार्यों ने कहा है कि कोरोना के मामले दोबारा बढ़ने लगे हैं। ऐसे में 15 दिसंबर से जूनियर हाईस्कूल न खोले जाएं।



स्कूल खोलने के संबंध में बोर्ड सचिव ने सभी डीआईओएस को पत्र जारी करफीडबैक मांगा था । कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने स्कूल न खोलने की डीआईओएस को रिपोर्ट सौंपी। डीआईओएस ने यह रिपोर्ट बोर्ड सचिव को सौंप दी। बोर्ड सचिव ने इस रिपोर्ट को शासन के पास भेज दिया है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी डीआईओएस से अपेक्षा की थी कि प्रधानाध्यापकों से बात करविद्यालय खोलने या न खोलने को लेकर उनकी राय जानी जाए।

UPTET news