Important Posts

Advertisement

आदेश का पालन नहीं करने की अधिकारियों को पड़ गई है आदत, हाईकोर्ट सख्त- अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को कर लिया तलब

 प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश का पालन नहीं करने पर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को तलब कर लिया है। कोर्ट ने उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए पूछा है कि क्यों न उन पर अवमानना कानून के तहत कार्यवाही शुरू की जाए। इससे पूर्व अदालत ने उनको आदेश के पालन का दो अवसर दिया था।


इस स्थिति पर सख्त टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने कहा है कि यह लगातार देखने में आ रहा है कि अधिकारी पहली बार में अदालत के आदेशों का पालन नहीं करते, इससे विवश होकर याची को अवमानना याचिका दाखिल करनी पड़ती है। आदेश न मानने की उन्होंने आदत बना ली है। रामदयाल तिवारी और 74 अन्य की अवमानना याचिका पर न्यायमूर्ति वीके बिरला सुनवाई कर रहे हैं।

UPTET news