Important Posts

Advertisement

मुक्त विवि के जनवरी सत्र में यूजी-पीजी प्रवेश पर रोक

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने जनवरी सत्र में स्नातक और परास्नातक के अलावा एमबीए तथा एमसीए में प्रवेश पर हमेशा के लिए पाबंदी लगा दी है। नए शैक्षणिक सत्र से सेमेस्टर प्रणाली लागू होने

के चलते यह निर्णय लिया गया है। नई व्यवस्था मुख्य परिसर समेत सभी अध्ययन केंद्रों पर लागू होगी। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में विद्वत परिषद व कार्य परिषद ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।



विवि में अभी तक जुलाई एवं जनवरी से शुरू होने वाले दो सत्रों में स्नातक व परास्नातक में प्रवेश होते रहे हैं। दो सत्र में प्रवेश कराना चुनौती था। अब केवल जुलाई से शुरू सत्र में ही स्नातक और परास्नातक के अलावा एमबीए व एमसीए में दाखिला मिल सकेगा। हालांकि, सर्टििफकेट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश पर यह व्यवस्था लागू नहीं होगी। स्नातक व परास्नातक करते हुए शिक्षार्थी सर्टििफकेट व डिप्लोमा में भी प्रवेश ले सकेंगे।

UPTET news