Important Posts

Advertisement

समय पर वेतन न मिलने से परिषदीय शिक्षकों में आक्रोश

 लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने समय पर वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए सोमवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को ज्ञापन भेजा। परिषदीय शिक्षक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि कोषागार कार्यालय द्वारा हीलाहवाली कर शिक्षकों को देर से वेतन दिया जाता है।



नवंबर का वेतन लेखाधिकारी कार्यालय बेसिक शिक्षा से पांच दिसंबर को ही कोषागार भेज दिया गया था, मगर अब तक शिक्षकों के खातों में नहीं पहुंचा। जब कोषागार द्वारा जानकारी मांगी गई तो लेखाकार कोषागार की हीलाहवाली सामने आई। इस विषय में मुख्य कोषाधिकारी को भी जानकारी दी गई, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

UPTET news