Important Posts

छह मंडलों के प्रधानाचार्यो का साक्षात्कार निरस्त

 प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने एडेड माध्यमिक कॉलेजों में प्रधानाचार्य पद के दावेदारों को तगड़ा झटका दिया है। चयन बोर्ड ने प्रधानाचार्य भर्ती-2011 के छह मंडलों गोरखपुर, मुरादाबाद, चित्रकूट, मेरठ,


बस्ती व अयोध्या में का साक्षात्कार निरस्त कर दिया है। यह कदम मार्च में उठाया गया था, जबकि चयन बोर्ड का आदेश अब सार्वजनिक हुआ है। हालांकि, वेबसाइट पर यह सूचना अब भी नहीं है। इन मंडलों में नए सिरे से साक्षात्कार होगा, इसकी सूचना अलग से जारी होगी।

UPTET news