Important Posts

Advertisement

घूसखोर खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हर काम के लिए तय किए थे रेट: ये है रेट लिस्ट

 प्रतापगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से नया वेतन लगवाने, एरियर, सीसीएल स्वीकृत करवाने, मेडिकल स्वीकृत कराने के अलावा जीपीएफ भुगतान व पेंशन निर्धारण के नाम पर खुलेआम घूस लेता था। उसने हर चीज के लिए बाकायदा रेट निश्चित कर रखा था। जो देख था, उसी का काम होता था।



ये है रेट लिस्ट
  • कंपोजिट ग्रांट - 20 प्रतिशत
  • ड्रेस वितरण - 50 रुपये प्रति छात्र
  • एरियर -10 प्रतिशत
  • नवीन वेतन - 10 हजार
  • सत्यापन - 5 हआर
  • सीसीएल - 5 हजार रुपये महीना
  • मेडिकल अवकाश- 5 हजार रुपये महीना
  • चयन वेतनमान -5 हजार
  • जीपीएफ भुगतान-50 हजार
  • पेशन निर्धारण -20 हजार

UPTET news