Important Posts

Advertisement

शिक्षिकाएं अंतर जिला तबादले के लिए आज से दोबारा करें आवेदन

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर जिला तबादले की वेबसाइट 18 दिसंबर से खोल रहा है। इसमें वे अध्यापिकाएं आनलाइन आवेदन कर सकेंगी, जिनका विवाह नियुक्ति मिलने के बाद हुआ है और वे तबादले का दूसरा अवसर चाहती हैं।



हाईकोर्ट ने विवाहित महिलाओं व उन असाध्य रोगी शिक्षक व शिक्षिका से भी कहा, जिनने आनलाइन आवेदन नहीं किया । परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिव्या गोस्वामी सहित दर्जनों याचिकाओं पर फैसला दिया। परिषद सचिव पीएस बघेल ने बताया कि आनलाइन आवेदनपत्र का पंजीकरण/आवेदन पत्र सबमिट/बीएसए कार्यालय में आवेदन की प्रति जमा करना-18 से 21 दिसंबर, जिला स्तर पर काउंसिलिंग/आनलाइन सत्यापन-22 व 24 दिसंबर, बीएसए की ओर से काउंसिलिंग के बाद डाटा लॉक करना-छह दिसंबर, सूची का प्रकाशन-30 दिसंबर।

UPTET news