Important Posts

Advertisement

TGT-PGT शिक्षक भर्ती मामले में चयन बोर्ड पर प्रतियोगियों का सत्याग्रह आज

 प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय के सामने गुरुवार को प्रतियोगी सत्याग्रह करेंगे। 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित प्रतियोगी मोर्चा के प्रदेश संयोजक विक्की खान ने बताया कि इस साल के नये संशोधित विज्ञापन को जल्द घोषित कराने की मांग सबसे अहम है। साथ ही विज्ञापन में तदर्थ शिक्षकों को दिए जाने वाले 35 नंबर के भारांक को भी कम से कम किए जाने को कहा गया है।



प्रतियोगियों का कहना है कि तदर्थ शिक्षकों को यदि भारांक दिया जाता है तो उनकी रिक्तियों को मूल विज्ञापन में जोड़ा जाए व विज्ञापन में उनकी रिक्तियों का विवरण अलग से हो, जिससे नए प्रतियोगी छात्र यह जान सकें कि तदर्थ शिक्षकों की रिक्तियों की संख्या कितनी है। शीर्ष कोर्ट के आदेश पर तदर्थ शिक्षकों व नए प्रतियोगियों की परीक्षा एक साथ कराने की मांग भी की गई है।

UPTET news