Important Posts

Advertisement

36590 शिक्षकों को विद्यालय आवंटन प्रकिया के तकनीकी चरण

 1. सर्वप्रथम शिक्षक विहिन एवं एकल विद्यालयों की सूची, तत्पश्चात रिक्तियों की जैसे आवश्यकता होगी. दो शिक्षक वाले विद्यालयों जिनका छात्र अध्यापक अनुपात अधिक है, की सूची जिस कक्ष में अध्यापक-अध्यापिका बैठेंगे के बाहर तथा प्रांगण में चस्पा किया जायेगा उपरोक्त पूरी विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया 31277 सहायक अध्यापकों के विद्यालय आवंटन की भांति प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी।



2. प्रोजेक्टर के माध्यम से इन विद्यालयों की सूची स्किन पर भी प्रदर्शित की जायेगी।

3. ऑनलाइन विकल्प के आधार पर सम्बन्धित अध्यापक को आवंटित विद्यालय के आदेश तत्काल प्राप्त कराया जायेगा।

4. विद्यालय आवंटन के बाद आवंटित विद्यालय में रिक्ति कम की जायेगी तथा विद्यालय में रिक्ति समाप्त होने के पश्चात उस विद्यालय का नाम हटा दिया जायेगा।



UPTET news