Advertisement

सरकार को अब याद आए सरकारी स्कूल : संजय

 लखनऊ : आम आदमी पार्टी (आप) के यूपी प्रभारी व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को कहा कि प्रदेश सरकार को सरकारी स्कूलों के कायाकल्प की याद आप की सक्रियता के कारण आई है। उन्होंने कहा कि स्कूलों के हालात अच्छे नहीं हैं और असलियत छिपाई जा रही है।

संजय सिंह ने कहा कि इसी वजह से आप नेताओं को स्कूल देखने और फोटो खींचने से रोका जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बिजनौर में झोपड़ी में चल रहे सरकारी स्कूल को देखने गए आप के सह प्रभारी को पुलिस लगाकर रोका गया। दूसरी तरफ, हमारा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वदेश कोरी ने पार्टी के आप में विलय की घोषणा की। उन्होंने संजय सिंह को दलितों के हक की लड़ाई लड़ने वाला सच्चा सिपाही बताया।

UPTET news