Important Posts

Advertisement

अब मोहल्लेवार बच्चों को पढ़ाएंगे बेसिक के शिक्षक

 फतेहपुर। मिशन प्रेरणा की बैठक में पट्टीशाह न्याय पंचायत को आदर्श बनाने पर जोर दिया गया। इसके तहत शिक्षकों को मोहल्लेवार क्लास लगाकर बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए।



शुक्रवार को न्याय पंचायत पट्टीशाह में हुई बैठक की अध्यक्षता बीईओ विश्वनाथ पाठक ने की। उन्होंने कहा कि मिशन प्रेरणा के तहत शिक्षक मोहल्लेवार क्लाश लेकर बच्चों को पढ़ाएंगे। बैठक में प्रेरणा एप के क्रियान्वयन कर न्याय पंचायत को आदर्श बनाने पर जोर दिया गया। शिक्षक विनोद कुमार मिश्रा, शिव प्रकाश द्विवेदी, नवल द्विवेदी ने समझ विकसित करने के लिए आईसीटी का प्रयोग करने की बात कही। प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका को गीता, बाइबिल और कुरान की तरह तीनों मॉड्यूल्स आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षक संग्रह के साथ ई-पाठशाला के संचालन की बात कही। विनोद कुमार मिश्रा ने उपस्थित विद्यालय प्रभारियों से साझा की।

शिक्षक मृदुल शुक्ल ने प्रभारियों को प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यापक प्रयास करने को कहा। इस मौके में आलोक शुक्ल, रामकेश यादव, अवनीश मौर्या समेत संकुल के शिक्षक मौजूद रहे। (संवाद)

UPTET news