Important Posts

Advertisement

परिषदीय विद्यालय में शिक्षा का माहौल स्थापित करेंगे कोऑर्डिनेटर

 कौशांबी : परिषदीय विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में कदम दर कदम सुधार कर रहा है। इसमें सुधार वाली सोच के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। लगातार हो रहे बदलाव के बीच खंड शिक्षा अधिकारी सिराथू का प्रयास सार्थक है। उन्होंने ब्लाक क्षेत्र में तैनात सभी शिक्षकों को एक गांव की जिम्मेदारी सौंपी है।


वहां शिक्षा का माहौल बनाना और हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ने की जिम्मेदारी संबंधित शिक्षक की होगी। गांव के कोऑर्डिनेटर बनाए गए शिक्षक मिशन प्रेरणा को एक जन आंदोलन के रूप में खड़ा करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी के इस प्रयास से बदलाव की संभावना बढ़ी है। खंड शिक्षा क्षेत्र सिराथू में 193 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इनमें 47 विद्यालय संविलियन हैं। इन विद्यालयों में करीब 560 शिक्षक तैनात है।

UPTET news