Important Posts

Advertisement

परिषदीय स्कूलों का विलय, 18 शिक्षकों की फौज: जानिए इस पर क्या बोले साहब

 बाँदा: खप्टिहा कलां। जनपद के तमाम परिषदीय स्कूलों में जहां शिक्षकों के लाले वहीं यहां प्राथमिक विद्यालय भाग एक और दो में 18 शिक्षक तैनात कर दिए गए हैं। दोनों स्कूलों का विलय कर दिया है। पहले से

प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक सहित सात शिक्षामित्र तैनात थे। अब अंतर्जनपदीय तबादले में आए 8 महिला शिक्षक सहित 11 शिक्षकों को और नियुक्त कर दिया गया है। छात्रों की संख्या महज दो से तीन सौ के बीच है। प्रधानाध्यापक गिरीश श्रीवास्तव ने बताया कि नवनियुक्त शिक्षकों ने अभी यहां आमद दर्ज नहीं कराई है। 



उधर, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ का कहना है कि छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन किया गया है। आवंटन की प्रक्रिया शासन स्तर पर की गई है। इसमें वह कुछ नहीं कर सकते हैं।

UPTET news