Advertisement

एलटी ग्रेड-2018: समाजशास्त्र के 787 की फाइलें भेजीं

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एलटी ग्रेड-2018 के तहत समाजशास्त्र विषय में पुरुष वर्ग के चयनित अभ्यर्थियों की फाइलें शिक्षा निदेशालय भेज दिया है। समाजशास्त्र में 926 पुरुष व 928 महिला अभ्यर्थियों का पद

निर्धारित था। लेकिन, पुरुष वर्ग में 924 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इनमें से शुक्रवार को 787 अभ्यर्थियों की फाइल


निदेशालय भेजी गई हैं, जबकि सत्यापित न होने के कारण 137 अभ्यर्थियों की फाइल रोकी गई हैं। वहीं, महिला अभ्यर्थियों की फाइलें भी जल्द भेजने की कवायद चल रही है। आयोग के उपसचिव व मीडिया प्रभारी पुष्कर श्रीवास्तव ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों की फाइलों के सत्यापन का काम अंतिम दौर पर है। उसे भी जल्द भेज दिया जाएगा। फाइल निदेशालय पहुंचने पर अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग करके नियुक्ति दी जाएगी।

UPTET news