Important Posts

अंतर्जनपदीय तबादले को परिषद के 21695 शिक्षक कल से होंगे रिलीव, एक माह के लंबे इंतजार के बाद मिलेगी कार्यमुक्ति

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के 21695 शिक्षक एक माह के लंबे इंतजार के बाद रिलीव होंगे। इनका अंतर जिला तबादला की सूची 31 दिसंबर को जारी हुई थी। उसके बाद से आदेश की प्रतीक्षा की जा रही थी। पहले जनवरी में ही यह कार्य पूरा होना था लेकिन, परिषद सचिव प्रताप सिंह बघेल ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों के सुझाव पर तारीखें बदल दी थी। 

UPTET news