Important Posts

Advertisement

झांसी: 360 में 21 नवनियुक्त शिक्षकों का ही सत्यापन हुआ, शिक्षकों का वेतन फंसा

 झांसी। नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन लटका होने के मामले में शिक्षक संगठनों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात की। 


संगठन की तरफ से कहा कि 360 में से महज 21 शिक्षकों का ही सत्यापन हुआ है। सत्यापन की गति बेहद धीमी है, इससे शिक्षकों का चार महीने से वेतन फंसा हुआ है। कुलपति जेवी वैशम्पायन ने नवनियुक्त शिक्षकों के सत्यापन के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को लगाकर जल्द सत्यापन कराने का आश्वासन दिया है।


उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र दीक्षित ने कहा कि यदि इसी गति से सत्यापन हुए तो शिक्षकों का वेतन लगने में सालों लग जाएंगे। जिला महामंत्री चौधरी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि जिन शिक्षकों के दो प्रमाणपत्र हैं, उनके सत्यापन शीघ्र हो जाएं तो वेतन जल्द जारी हो जाएगा। बुंदेलखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर मृत्युंजय सिंह ने कहा कि जनपद में बीएसए ऑफिस से भी ऑनलाइन सत्यापन के आवेदन विश्वविद्यालय में प्राप्त हो चुके हैं।

UPTET news