Important Posts

एक पद के लिए 5146 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

 प्रयागराज : आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की कुछ भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है। इन प्रमुख परीक्षाओं में विधीक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 भी शामिल है। आयोग ने विधीक्षण अधिकारी के एक पद की भर्ती निकाली है, जिसके लिए 5146 आवेदन हुए हैं। मंगलवार को आयोग ने परीक्षा का पाठ्यक्रम जारी कर दिया। इस पद के लिए 21 मार्च को परीक्षा कराई जाएगी।



यूपीपीएससी के अनुसार विधीक्षण अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा-2020 में 300 अंक के लिए 120 प्रश्न आएंगे। इसमें 80 विधि और 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन के होंगे। अभ्यर्थियों को दो घंटे में उसे हल करना होगा। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए आयोग की वेबसाइट पर पेपर का प्रारूप व परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम अपलोड कर दिया गया है। इसमें अलग-अलग खंडों में प्रश्नों का ब्योरा दिया गया है।

UPTET news