Important Posts

Advertisement

69000 भर्ती:- पुरुष शिक्षकों को भी आवंटित होंगे विद्यालय

 बदायूं : बेसिक शिक्षा विभाग में विद्यालय आवंटन प्रक्रिया में बदलाव हुआ है। महिला शिक्षकों की तरह पुरुष शिक्षकों को भी स्थानीय स्तर से विद्यालय आवंटित होंगे। गुरुवार को डायट में हुई काउंसिलिंग में देर शाम तक

700 महिला शिक्षकों को विद्यालय आवंटित कर नियुक्ति पत्र दिया गया। शुक्रवार को शेष बची 196 महिला शिक्षकों को विद्यालय का आवंटन होगा। फिर पुरुष शिक्षकों की भी विद्यालय आवंटन की काउंसिलिंग होगी।



शिक्षकों से विद्यालयों के आप्शन लिए हैं। यू-डाइस कोड फीड कराकर विद्यालयों में स्थिति देखी। जगह न होने पर नो रिकार्ड फाउंड दिखाया। जगह होने पर उसे लाक किया। बीएसए ने हस्ताक्षर करके नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया।

गुरुवार को भी बीच-बीच में इंटरनेट की दिक्कत हुई। काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो कि रात तक चली। बीएसए रामपाल सिंह राजपूत पूरा समय मौजूद रहे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को शेष महिला शिक्षकों की प्रक्रिया पूरी करने के तुरंत बाद पुरुष शिक्षकों की भी काउंसिलिंग होगी। इससे उनको भी विद्यालय आवंटित किए जा सके।

UPTET news