Important Posts

Advertisement

परिषदीय स्कूलों में इस साल मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं : बेसिक शिक्षा मंत्री

 लखनऊ। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के सभी परिषदीय स्कूलों में इस साल कक्षा कक्ष, पुस्तकालय, शौचालय, चार दीवारी, विद्युतीकरण सहित 14 सूत्री आधारभूत सुविधाएं मुहैया करा दी जाएंगी। वे शुक्रवार को बापू भवन स्थित अपने दफ्तर में यू- ट्यूब लाइव सत्र में बोल रहे थे।



उन्होंने कहा कि स्कूलों के कायाकल्प के लिए सरकार ने 19 पैरामीटर तय किए हैं, 14 पैरामीटर पर इस साल काम हो जाएगा। शेष पर मार्च 2022 तक कार्य पूरा हो जाएगा। अब तक 50,000 से अधिक विद्यालयों का कायाकल्प किया जा चुका है। एक लाख स्कूलों में कार्य प्रगति पर है। प्रत्येक विद्यालय में एनसीईआरटी की 500- 1000 पुस्तकों से युक्त पुस्तकालय स्थापित किए गए है। ब्यूरो

UPTET news