Important Posts

Advertisement

कार में टक्कर लगने पर शिक्षक ने ट्रक के टायर पर झोंका फायर

 लखनऊ : सीतापुर रोड स्थित छठा मिल में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर लगने पर कार सवार शिक्षक अनूप शुक्ला आग बबूला हो गए। उन्होंने बाहर निकलते ही चालक को केबिन से बाहर निकालने का प्रयास किया। न निकलने पर ट्रक के टायर पर फायर झोंककर पंचर कर दिया। पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।



इंस्पेक्टर मड़ियांव मनोज सिंह के मुताबिक कैसरबाग निवासी अनूप शुक्ला सीतापुर में शिक्षक हैं। सोमवार को वह कार से सीतापुर से लौट रहे थे। इस बीच छठा मिल में ट्रक की टक्कर उनकी कार में लग गई। इससे कार थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर अनूप बाहर निकले और उन्होंने ट्रक चालक को केबिन से निकालने का प्रयास किया।

ट्रक चालक नहीं निकला तो उसके अगले टायर पर फायर झोंककर पंचर कर दिया। फायर और टायर फटने के एकाएक तेज धमाके से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। हंगामा शुरू हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक अनूप शुक्ला के खिलाफ ट्रक चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

UPTET news