Important Posts

Advertisement

अंतर्जनपदीय ट्रांसफर : रिक्त विद्यालय और पदों की सूची न आने के कारण आज विद्यालय आवंटन में संशय

 आगरा: बेसिक शिक्षा परिषद की अंतर जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया का लाभ पाकर जिले में आने वाले परिषदीय शिक्षकों को विद्यालय आवंटन के लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। 10 फरवरी को शुरू होने वाली प्रक्रिया के लिए शासन स्तर से रिक्त विद्यालय और पदों की सूची न आने के कारण इसे कराने पर फैसला मंगलवार को नहीं हो सका।



जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) राजीव कुमार यादव ने बताया कि शासन ने 10 से 12 फरवरी के बीच काउंसिलिंग कराकर विद्यालय आवंटित करने के निर्देश दिए हैं। तैयारी पूरी है, लेकिन रिक्त पदों की संख्या और सूची का इंतजार है। संभवतः बुधवार को इसके आने की संभावना है। देरी के कारण विभाग में नोटिस चस्पा कर दिया गया है। इधर शिक्षकों को विद्यालय आवंटन में देरी होने से विद्यालयों के शिक्षण संबंधी कार्य रुक जाएंगे। कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं तो विद्यालयों में शुरू भी हो रही हैं। इनके बाद प्राथमिक विद्यालय भी खुलेंगे।

UPTET news