Important Posts

Advertisement

अभिलेखों का सत्यापन कर जल्द दें वेतन, नवनियुक्त शिक्षकों के लिए की मांग

 कन्नौज। जिले में 69 हजार भर्ती में चयनित हुए नवनियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का जल्द ही सत्यापन कार्य पूरा कर लिया जाए। इससे होली पर्व से पहले उन्हें वेतन मिल सके।



यह बात प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने रखी। बुधवार को उन्होंने बीएसए केके ओझा को ज्ञापन दिया। इसमें कहा कि 69 हजार भर्ती में प्रथम चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्त हुए चार माह जबकि दूसरे चरण में की गई भर्ती को तीन माह का समय बीत चुका है। कहा कि नव नियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं हुई है। चार माह का समय बोत जाने के बाद वेतन भुगतान न होने से नव नियुक्त शिक्षकों को दैनिक उपयोगी सामग्री के अलावा मकान का किराया आदि का भुगतान करने में परेशानी हो रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त शिक्षकों के अभिलेखों का जल्द सत्यापन करवाकर भुगतान करने की मांग की।

इस मौके पर उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के महामंत्री सुनील वर्मा, रामेंद्र पाल, दिलीप यादव, दीप्ती कटियार, महेश कुमार रावत, नीतू गौतम, पारूल आदि शिक्षक मौजूद रहे।

UPTET news