Important Posts

एलटी ग्रेड के खाली पदों की जांचकर मांगी रिपोर्ट

 प्रयागगज। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड के पदों पर लोक सेवा आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती के लिए खाली पदों की जांचकर उनकी पुर किए जाने का निर्देश अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) डॉ. अंजना गोयल ने


दिया है। अपर शिक्षा निदेशक की ओर से प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आयोग से चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती से पहले पदों का सत्यापन करके रिपोर्ट दें जिससे किसी चयनित पद पर नए अभ्यर्थी का पद स्थापन न हो जाए।

UPTET news