Important Posts

Advertisement

अब परिषदीय स्कूलों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी, प्रदेश के सभी जिलों के अंग्रेजी माध्यम के 50 स्कूलों में लागू होगी योजना

 प्रयागराज प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण के दौर में परिषदीय विद्यालयों को अपग्रेड करने की तैयारी में है। परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई जाएगी। पहले चरण में अंग्रेजी माध्यम के 50 स्कूलों को अपग्रेड

करके आधुनिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा। परिषदीय विद्यालयों को निजी स्कूलों की तर्ज पर अपग्रेड करने की शासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। स्कूलों के संसाधनों के विकास के साथ डेस्क, बेंच सहित दूसरी व्यवस्थाओं को अपग्रेड किया जाएगा। स्कूलों का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। स्कूलों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का फैसला महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से लिया गया है।



स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह व्यवस्था जिलों में संचालित अंग्रेजी माध्यम के 50 विद्यालयों में लागू होगी। स्कूल महानिदेशक की ओर से कहा गया है कि डिजिटल लाइब्रेरी की योजना सफल रही तो अन्य स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा। डिजिटल लाइब्रेरी में कंप्यूटर लगाए जाएंगे, इसमें इंटरनेट सुविधा दी जाएगी। इसके जरिए छात्र-छात्राएं ऑनलाइन कोई भी किताब खोलकर पढ़ सकेंगे।

UPTET news