Important Posts

Advertisement

कोरोना से मृत शिक्षकों के परिजनों की हरसंभव मदद करेगी सरकार: बेसिक शिक्षा मंत्री

 संतकबीरनगर। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ सतीश चंद द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मरने वाले शिक्षकों के परिजनों की सरकार हर संभव मदद करेगी। सरकार मृत शिक्षक के आश्रित को नौकरी भी दे रही है। उन्होंने उक्त बातें शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में कोरोना से मृत एक शिक्षक के आश्रित को नियुक्ति पत्र सौंपने के दौरान कहीं।



उन्होंने कहा कि सरकार कोविड मरीजों की हर संभव मदद कर रही है। हर जिले में ऑक्सीजन की उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है। सरकार हर वर्ग के रोजी रोटी का इंतजाम कर रही है। कोई भी इस सरकार में भूखा नहीं रहने पाएगा। सभी को रहने के लिए आवास दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अप्रैल माह में स्कूलों को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही जो स्कूल कोरोना काल के दौरान बंद हो गए है, उन स्कूलों में 20 मई से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराई जा रही है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सहायता की जा रही है। जिसका नतीजा है कि परिषदीय स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है। जबसे भाजपा की सरकार बनी है परिषदीय स्कूलों को बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने जौनपुर से स्थानांतरित होकर आए सहायक अध्यापक स्वर्गीय दयाशंकर त्रिपाठी की 22 अप्रैल को कोरोना से मौत होने के कारण उनकी पत्नी रीता को अनुचर पद पर तैनाती के लिए नियुक्ति पत्र सौंपा।

UPTET news