Important Posts

Advertisement

ग्रीष्मकालीन अवकाश पर संकट, शिक्षकों की छुट्टी का मुद्दा गरमाया

 कोविड कंट्रोल रूम में ड्यूटी लगने के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के शिक्षकों की छुट्टी का मुद्दा गर्मा रहा है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की शुरुआत 20 मई से होती है। विभाग के आदेश के मुताबिक स्कूल 20 मई तक बंद रहेंगे लेकिन शिक्षकों को जिलों में प्रशासनिक कार्यों में लगना पड़ेगा। ऐसे में शिक्षक इन छुट्टियों के बदले अवकाश की मांग कर रहे हैं।



शिक्षकों की ड्यूटी कोविड कंट्रोल रूम में लगाई जा रही है। वहीं अन्य कामों में भी शिक्षकों की मदद ली जा रही है। ऐसे में उन्हें ग्रीष्मकालीन अवकाश नहीं मिल पाएगा। इसके अलावा शिक्षक संघों ने मांग की है कि उन्हें भी अर्जित अवकाश दिया जाए ताकि उसका इस्तेमाल वे अपने तरीके से कर सकें। उप्र विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष तिवारी के मुताबिक बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को अपनी शादी जैसे महत्वपूर्ण काम भी मेडिकल अवकाश लेकर करना पड़ता है। शिक्षकों को 10 दिन का आकस्मिक अवकाश ही दिया जाता है।

UPTET news