Important Posts

Advertisement

पारस्परिक तबादले पर आए शिक्षकों को वेतन का इंतजार

 प्रतापगढ़ अंतरजनपदीय तबादले पर आए 80 शिक्षकों को तीन महीने बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इससे शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने वेतन भुगतान के लिए बीएसए से गुहार लगाई है। जिले में 80 शिक्षक अंतरजनपदीय तबादले पर आए हैं। वेतन

भुगतान न होने के पीछे अंतिम वेतन भुगतान प्रमाणपत्र व सर्विस बुक न मिलना कारण बताया जा रहा है जिले में फरवरी माह में 80 शिक्षक अंतरजनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण कराकर जिले में आए थे। वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि 80 शिक्षकों में लगभग 60 शिक्षकों के ही अंतिम वेतन भुगतान प्रमाण पत्र और सर्विस बुक मिली है। वेतन भुगतान न होने के पीछे शिक्षकों के अंतिम भुगतान प्रमाणपत्र का सत्यापन नहीं हो पाना कारण बताया जा रहा है। आए दिन शिक्षक वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के चक्कर लगाते रहते हैं। यूटा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार दुबे और जिला महामंत्री नीरज सिंह ने बीएसए से मिलकर अविलंब वेतन भुगतान की मांग की है।

UPTET news