UPTET Live News

69000 शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग से 68500 भर्ती के चयनित परेशान

 प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 69000 शिक्षक भर्ती के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग इसी माह होने जा रही है। ये कार्यक्रम घोषित होने से 68500 भर्ती के वे अभ्यर्थी परेशान हैं, जो पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण घोषित हो चुके हैं। हालत यह है कि अब तक कई अवमानना याचिकाएं भी हाई कोर्ट में दाखिल हो चुकी हैं, अब उनकी सुनवाई होने की उम्मीद है।



परिषदीय स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक के सापेक्ष 41556 भर्ती लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे। उसके बाद पुनमरूल्यांकन में करीब 4600 अभ्यर्थी सफल हुए तो उन्हें भी नियुक्ति दी गई। कोर्ट में मूल्यांकन को चुनौती देने की मुहिम शुरू हो गई। इसके बाद कोर्ट ने जनवरी, 2020 में 36 अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने का आदेश दिया। सितंबर, 2020 में 103 अभ्यर्थी पुनमरूल्यांकन में उत्तीर्ण करार दिए गए। वे तब से नियुक्ति पाने के लिए दौड़ लगा रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि दूसरी लहर थमने पर सबसे पहले उनकी नियुक्ति होगी लेकिन, शासन ने 69000 भर्ती में रिक्त छह हजार पदों के लिए तीसरे चरण की काउंसिलिंग कराने का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। काउंसिलिंग 28 व 29 जून को हो रही है, जबकि नियुक्ति पत्र 30 जून को दिया जाएगा।

UP Teachers latest news, UPTET updates, promotion, salary hike, transfer policy, recruitment notifications and Sarkari Naukri updates in Hindi.

Powered by Blogger.

शिक्षक भर्ती परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम व विषयवार नोट्स

Important Posts

UPTET news

Advertisement

Ads

ख़बरें अब तक

► Today's Breaking

UPTET Big Breaking

Big Breaking

Popular Posts