Important Posts

Advertisement

शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने घेरा निदेशालय, भर्ती की मांग को लेकर भाजपा दफ्तर का भी किया घेराव

 लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से वंचित अभ्यर्थियों ने मंगलवार दोपहर नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग को लेकर निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय का घेराव किया। काफी देर तक प्रदर्शन के बाद भी जब स्कूली शिक्षा महानिदेशक ने उनकी मांग को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया तो प्रदर्शनकारी सीएम आवास की तरफ कूच


कर गए, लेकिन उनको वहां से खदेड़ दिया गया। इसके बाद अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का काफी देर तक घेराव किया। अभ्यर्थी वार्ता करने की मांग करते रहे, लेकिन पुलिस ने उनको वहां से भी हटा दिया। वे वेटिंग लिस्ट वाले अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल करने का विरोध कर रहे थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनकी काउंसिलिंग हो चुकी है और जिला भी आवंटित हो चुका है, लेकिन परीक्षा आवेदन में त्रुटि होने से उनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। जबकि ऐसे कई अभ्यर्थियों को दूसरा मौका देते हुए नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी मूल प्रमाण पत्रों के आधार पर मौका देने की मांग कर रहे थे।

UPTET news