Advertisement

CBSE:- 12वीं की निजी व कंपार्टमेंट परीक्षा रद्द कराने को 1,152 छात्र पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

 नई दिल्ली। देशभर के 1,152 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीएसई को फिजिकल मोड में 12वीं की निजी/ कंपार्टमेंट परीक्षा को रद्द करने का निर्देश देने की अपील की है। छात्रों ने शिक्षा बोर्ड द्वारा अपनाए गए 'दोहरे व मनमाने दृष्टिकोण पर सवाल उठाए हैं।



छात्रों ने याचिका में कहा, समानता सुनिश्चित करने के लिए नियमित छात्रों के लिए सीबीएसई द्वारा अपनाए गए मूल्यांकन मानदंडों के अनुरूप ही उनका मूल्यांकन किया जाए और समयबद्ध तरीके से परिणाम जारी किया जाए। इसमें कहा गया है कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए निजी / कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने के निर्णय से लाखों छात्रों का जीवन खतरे में पड़ जाएगा क्योंकि वे फिजिकल मोड परीक्षा में बैठने के लिए मजबूर होंगे, जो सीधे तौर पर संविधान द्वारा प्रदत्त उनके जीवन और स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन है। छात्रों ने वकील अभिषेक चौधरी के माध्यम से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में एक लंबित मामले में हस्तक्षेप आवेदन दायर किया है। सुप्रीम कोर्ट 21 जून को उनकी याचिका पर सुनवाई कर सकता है।

UPTET news