Important Posts

एडेड मा0 स्कूलों में शिक्षकों के लिए स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द

 प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के ऑनलाइन तबादले के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की ओर से तबादले के लिए साफ्टवेयर तैयार कर लिया गया है। निदेशालय की ओर से आवेदन की पूरी प्रक्रिया को परखा जा चुका है। 



माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के एडेड माध्यमिक विद्यालयों में खाली शिक्षकों के पदों की जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षकों की ओर से जुटाई जा चुकी है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षकों के ऑनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहली बार ऑनलाइन स्थानांतरण व्यवस्था लागू होने के बाद अब शिक्षकों को नौ चरणों की कठिन स्थानांतरण व्यवस्था से राहत मिल जाएगी।

 
शिक्षकों के स्थानांतरण से पहले दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, दोनों जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक, उसके बाद दोनों संयुक्त शिक्षा निदेशक से एनओसी लेने के बाद अपर निदेशक माध्यमिक कार्यालय में आवेदन करना पड़ता था। अब शिक्षकों को पुरानी व्यवस्था से राहत मिलेगी। ब्यूरो

UPTET news