Important Posts

Advertisement

जानिए आखिर कब जारी होगा यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं का रिजल्ट, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

 उत्तर प्रदेश बोर्ड जल्द ही कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी करने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड 56 लाख छात्रों का परिणाम अगले सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर सकता है। दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परिणाम जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी कर सकता है।


पिछले वर्ष जून में जारी हुआ था परिणाम
बता दें कि पिछले वर्ष यानी सत्र 2019-20 में उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 27 जून को कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम जारी किया था। हालांकि पिछले वर्ष निर्धारित समय पर परीक्षा पूर्ण हो गई थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से परिणाम जारी करने में देरी हो गई थी। गौरतलब है कि यूपी प्रदेश बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट दोनों का ही परिणाम एक साथ जारी करता है।




54.04 लाख विद्यार्थियों ने कराया था पंजीकरण
इस वर्ष यूपी बोर्ड (UP Board) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए 56,04,628 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए क्रमश: 29,94,312 और 26,10,316 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। विद्यार्थी upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in, और upresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
विज्ञापन

इस आधार पर तैयार होगा परिणाम
बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ती दर को देखते हुए यूपी बोर्ड ने कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद कक्षा दसवीं का परिणाम आतंरिक मूल्यांकन और कक्षा बारहवीं का परिणाम 30:30:40 फॉर्मूले के तहत तैयारी किया जाएगा।

UPTET news