Important Posts

Advertisement

यूपी: एडेड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 अक्तूबर को होगी सपन्न, प्रस्ताव

 प्रदेश के तीन हजार से अधिक सहायता प्राप्त उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 1504 सहायक अध्यापकों और 390 प्रधानाध्यापकों की भर्ती परीक्षा 10 अक्तूबर को होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने परीक्षा के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है।



एडेड जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा पहले 11 अप्रैल 2021 को होनी थी। लेकिन, बाद में इसकी तारीख बदलकर 18 अप्रैल की गई। अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर के चलते परीक्षा स्थगित की गई। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय उपाध्याय ने अब 10 अक्तूबर को परीक्षा कराने का प्रस्ताव दिया है। सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक भर्ती के लिए करीब पांच लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

UPTET news