Important Posts

Advertisement

प्राथमिक विद्यालयों में 22 हजार पदों को भरे जाने की मांग को लेकर विधान भवन पर प्रदर्शन

 सहायक शिक्षक भर्ती में 22 हजार रिक्तियों को भरे जाने की मांग को लेकर मंगलवार को अभ्यर्थियों ने विधान भवन के गेट नम्बर छह के पास प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने और 1.37 लाख शिक्षक भर्ती में से खाली 22 हजार पदों पर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने की मांग की।



22 हजार पदों को भरे जाने की मांग को लेकर यह अभ्यर्थी एक पखवारे से निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना दे रहे हैं। मंगलवार को ये लोग अपनी मांगों को लेकर विधानभवन पर पहुंचे। यहां शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके बाद जेडीयू के प्रदेश कार्यालय पर भी अपनी मांगों को दोहराया।

अभ्यर्थियों ने बताया कि शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 1.37 लाख पदों को दो बार में भरने का आदेश दिया। पहली भर्ती में 68.5 हजार और दूसरी में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती हो रही है। पहली भर्ती में केवल बीटीसी और शिक्षामित्र ही थे। इसमें करीब 45 हजार पद भरे गए। इसमें से अभी भी 22 हजार पद खाली हैं। अभ्यर्थी इन्हीं को भरे जाने की मांग कर रहे हैं।

UPTET news