Important Posts

यूपी पुलिस समेत कई सरकारी विभागों में भर्तियां शुरू करने को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिए निर्देश

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बड़ा निर्णय लेते हुए पुलिस विभाग समेत सभी विभागों में खेल कोटा बहाल करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इन सभी विभागों में पद सृजित कर योग्य खिलाड़ियों व एथलीटों की नियुक्ति की जाए। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए। मुख्यमंत्री की ओर से खिलाड़ियों को यह बड़ा तोहफा माना जा रहा है।




मुख्यमंत्री ने टीम-9 की बैठक में ये निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस दुनिया की विशालतम पुलिस बल में से एक है। इसमें खेल कोटा के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों को लिया जाना उपयोगी होगा। अब इसके लिए भर्ती जल्द शुरू करवाई जाए। बता दें कि कुछ समय पहले आपके अपने अखबार ‘हिंदुस्तान’ के मिशन शक्ति कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल कोटा बहाल करने का आश्वासन दिया था। मुख्यमंत्री अपनी बात भूले नहीं और शुक्रवार को उपयुक्त अवसर पर इसका ऐलान कर दिया। इससे अब प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का अवसर आसानी से मिल सकेगा। पहले सभी विभागों में खिलाड़ियों के लिए दो प्रतिशत कोटा होता था जिसे बाद में निलंबित कर दिया गया। अब इसी निलंबित कोटे को बहाल करने की बात मुख्यमंत्री ने कही है। बताते चलें कि हाल में योगी सरकार ने मेरठ में खेल विश्वविद्यालय का तोहफा दिया है। इस विश्वविद्यालय को बनाने का काम तेज कर दिया गया है।

UPTET news