Important Posts

Advertisement

परिषदीय बच्चे हर दो हफ्ते में देगे यूनिट टेस्ट और शिक्षक भरेंगे अपनी डायरी

 वाराणसी। परिषदीय विद्यालयों में अब हर दो हफ्ते में छात्रों का यूनिट टेस्ट होगा। शैक्षिक वातावरण में सुधार व बच्चों के लर्निंग लेवल को बढ़ाने के लिए यह बदलाव किया जा रहा है।

इसके आधार पर पढ़ने में कमजोर छात्रों पर शिक्षक ज्यादा ध्यान दे पाएंगे। शिक्षकों को शिक्षण कार्यों के संबंध में डायरी लिखनी होगी। युनिट टेस्ट के माध्यम से शिक्षक उन छात्रों का आकलन करेंगे जिनका लर्निंग लेबल व बौद्धिक क्षमता कमजोर है। लर्निंग लेबल कम होने पर उनका समूह बनाकर रोज रिमेडियल टीचिंग की जाएगी। जिसकी अलग से कक्षाएं होंगी व छात्रों को अलग तरीके से पढ़ाया जाएगा। छात्रों को रोज समाचार पत्र पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संवाद

UPTET news