Important Posts

Advertisement

नई शिक्षक भर्ती के लिए डीएम को ज्ञापन, SC में दिए हलफनामे के अनुसार 51 हजार पद रिक्त

 गोरखपुर : डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा के पदाधिकारियों ने जिला प्रभारी रजत पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को नई शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जारी करने को लेकर जिलाधिकारी विजय किरण आनंद को ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षुओं ने मांग की कि सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दिए गए हलफनामे के अनुसार 51 हजार पद रिक्त हैं। पुरानी भर्ती के बचे पदों को जोड़कर 97 हजार नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन सरकार जल्द जारी करें।



ज्ञापन में कहा गया है कि लाखों की संख्या में टेट, सीटेट पास अभ्यर्थी बेरोजगार हैं। ज्ञापन सौंपने वालों प्रशिक्षुओं में कुलदीप कुमार, राहुल चौधरी, राघवेंद्र यादव, आकांक्षा मिश्र तथा धीरज आदि प्रशिक्षु शामिल रहे।

UPTET news