Important Posts

Advertisement

38 शिक्षक बीएलओ पर एफआईआर निरस्त कराने की मांग

 सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल कलक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी से मिला। संघ ने डीएम से एसडीएम भोगांव द्वारा बीएलओ के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी

निरस्त कराने के संबंध में चर्चा की। बताया कि कोर्ट द्वारा शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिए जाने के संबंध में आदेश दिए गए हैं।




उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष प्रणवीर सिंह यादव ने कहा कि एसडीएम भोगांव द्वारा ब्लॉक सुल्तानगंज के 38 शिक्षक बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश कोतवाली प्रभारी भोगांव को दिए गए थे। इसके बाद इन शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई। शिक्षकों पर हुई इस कार्रवाई से जिले के अन्य शिक्षकों में नाराजगी है। जिला मंत्री राजेश पांडेय ने बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा भी शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न लिए जाने के संबंध में आदेश पारित किया गया है। संघ के पदाधिकारियों ने डीएम से मांग की कि 38 शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर को जल्द निरस्त कराया जाए। यदि ऐसा न हुआ तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा।

UPTET news