Important Posts

प्रतियोगियों ने घेरा भाजपा कार्यालय, प्राथमिक स्कूलों में 97 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने की मांग

 लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 97 हजार पदों की नई भर्ती घोषित करने के लिए प्रतियोगियों ने सोमवार को भाजपा कार्यालय का घेराव किया। पुलिस ने सभी को जबरन बस में बैठा लिया।

प्रतियोगियों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी पिटाई करके बस में बैठाया और इको गार्डेन के पास ले जाकर छोड़ दिया। 




परिषदीय विद्यालयों में नई भर्ती घोषित करने के लिए प्रतियोगी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। एससीईआरटी कार्यालय के सामने कई बार धरना दिया जा चुका है। सोमवार को भी बड़ी संख्या में प्रतियोगी जुटे थे। मांग की अनसुनी होने पर सभी ने निर्णय लिया कि भाजपा कार्यालय का घेराव किया जाए। प्रतियोगी दोपहर में पार्टी कार्यालय के सामने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने प्रतियोगियों को समझाकर लौटाने का प्रयास किया लेकिन, न मानने पर उन्हें बसों में जबरन बैठाया गया, प्रतियोगियों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी अनायास पिटाई की। पुलिस की ओर से इससे इन्कार करते हुए कहा गया कि सभी को इको गार्डन के छोड़ दिया गया, गिरफ्तारी नहीं हुई।

UPTET news