Important Posts

Advertisement

इस राज्य में शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, आवेदन करने का एक और अंतिम मौका

 स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में PGT अध्यापकों के पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम दिनांक बढ़ा दी गई है। हरियाणा पीजीटी टीचर भर्ती के तहत राज्य के गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर की भर्ती की जानी है। इस भर्ती अभियान के जरिए हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में रिक्त पड़े कुल 1170 पीजीटी पदों को भरा जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियां:- 
ऑनलाइन आवेदन करने की आरंभिक दिनांक- 30 जुलाई 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक: 15 अगस्त 2021

शैक्षणिक योग्यताएं:-
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी तथा संस्थान से ग्रेजुएशन तक की डिग्री मांगी गई थी। इसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास हिंदी और संस्कृत की जानकारी होनी आवश्यक है। अभ्यर्थियों को बोली जाने वाली अंग्रेजी में पारंगत होना चाहिए और हिंदी/संस्कृत/पंजाबी आदि जैसी भाषाओं को छोड़कर शिक्षा के माध्यम के तौर पर अपने विषय को अंग्रेजी में पढ़ाने में सक्षम होना चाहिए। अभ्यर्थियों को अंग्रेजी स्पीकिंग में पारंगत होना आवश्यक है।

ऐसे करें आवेदन:-
आवेदन प्राप्त करने की आखिरी दिनांक के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जाएगा। अभ्यर्थियों ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधिकारिक पोर्टल- schooleducationharyana.gov.in पर जाएं।

UPTET news