Important Posts

Bumper vacancy : LU में शिक्षकों के बंपर पद खाली, इन विभागों में है प्रोफेसर की जरूरत

 लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पद खाली पड़े हुए हैं. असिस्टेंट प्रोफेसर के 171 पद खाली हैं. इसी तरह एसोसिएट प्रोफेसर के 21 और प्रोफेसर के 11 पद अभी तक

रिक्त हैं. सेल्फ फाइनेंस पाठ्यक्रमों के इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इनके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं. भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन 20 अगस्त तक लिए जाएंगे. इससे पहले विश्वविद्यालय की ओर से 2020 में करीब 180 पदों पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई थी. लेकिन, बाद में उस पर अघोषित रोक लगा दी गई.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने किया है प्रक्रिया में संशोधन

  • लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का दावा करते हुए प्रशासन की ओर से काफी बदलाव किए गए हैं.
  • आवेदन के बाद उनकी स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
  • नए नियमों और विनियमों के अनुसार, सहायक प्रोफेसर के पद के लिए उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के तहत एक लिखित परीक्षा में बैठना होगा.
  • सहायक प्रोफेसर के पद के लिए चयन प्रक्रिया में तीन चरण होंगे- लिखित परीक्षा, पीपीटी प्रस्तुति और इंटरव्यू.

मेरिट लिस्ट एक सप्ताह के बाद जारी की जाएगी और उसके बाद की प्रक्रिया का फिर आयोजन किया जाएगा.

UPTET news